प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से श्रीदेव सुमन नगर मण्डल के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्षदगणों से विकास कार्यो की प्रगति एवं इनमें आ रही समस्याओं पर वार्ता की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में सभी पदाधिकारी एवं पार्षदगण अपना ध्यान रखें और कोविड नियमावली का अनिवार्य तौर पर पालन करें। उन्होंने पार्षदों को कहा कि समय कम है इसलिए हमें 20-20 खेलना है। काबीना मंत्री ने वार्डो में सड़कों, विद्युत, पेयजल, सीवर, सामुदायिक भवन आदि से सम्बन्धित आम नागरिकों की समस्याओं को जाना तथा उनका समाधान निकाला और जलसंस्थान, विद्युत एवं नगर निगम के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने चिड़ोवाली में विधायक निधि से 10 लाख एवं आर्यनगर में 10 लाख दिये जाने की घोषणा भी की।