Read in App


• Wed, 12 May 2021 5:37 pm IST


कोविड मरीजों की सेवा करते हुईं संक्रमित, रिकवर होते फिर जुटीं


उधमसिंह नगर-कोरोना संक्रमण काल में मेडिकल कालेज कोविड वार्ड में मरीजों के इलाज करते-करते बीते माह संक्रमण की चपेट में जिला अस्पताल की कई स्टाफ नर्स आ गईं। इसके बाद भी उन्होंने अपनी सेवा का जज्बा नहीं छोड़ा। सतर्कता के बीच खुद को फिर से सेवा के लिए फिट करने के बाद एक बार फिर से यह सेवा करने के लिए कोविड वार्ड में पहुंच गई हैं। इनमें से ही एक किच्छा निवासी स्टाफ नर्स हेमा पांडेय की जिदगी किसी संघर्ष गाथा से कम नहीं कही जा सकती। उनके सिर से माता-पिता का सहारा ईश्वर ने कुछ वर्षों पहले ही जब उठा लिया तो अपनी बहन के किच्छा स्थित घर से ही पढ़ाई के बाद वह स्टाफ नर्स के तौर पर एक साल पहले भर्ती हुईं। यहां पर जिला अस्पताल में सेवा करने के बाद बीते साल ही कोविड संक्रमण काल में उनको कोविड मरीजो की सेवा करने की जिम्मेदारी दी। जिसे बखूबी उन्होंने निभाया। इस बार भी वह मेडिकल कालेज कोविड वार्ड में कोरोना मरीजों की सेवा को दिन व रात जुटी हुई हैं।