Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 2:56 pm IST


पंचायत प्रतिनिधियों को सीएम धामी की सौगात, अब इतना बढ़ेगा मानदेय


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर के महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में लोक योजना अभियान-2021 सबकी योजना सबका विकास में भाग लिया जिसमें उन्होंने गढ़वाल मण्डल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन को बढ़ाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में कार्य करने वाले ग्राम पंचायत विकास एवं सहायक विकास अधिकारी, पंचायत को एक क्लिक से पीएफएमएस के माध्यम से गढ़वाल मंडल के 55 सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं 455 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की। इस मौके पर कुल 510 कर्मियों को 51 लाख रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार करने की घोषणा की। उपाध्यक्षों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 9800, उप प्रधान का 500 से 1000, जिला पंचायत सदस्य का 1000 से बढ़ाकर 1500 प्रति बैठक और क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 से बढ़ाकर 700 रु प्रति बैठक करने का भी ऐलान किया गया।