तेलंगाना में एक साथ पांच मजदूरों की मौत से हड़कंप मच गया है। दरअसल, कोल्लापुर में अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन साइट पर पांचों श्रमिकों के शव मिले हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
वहीं कोल्लापुर पुलिस निरीक्षक ने बताया, घटना गुरुवार देर रात की है। जहां पांच युवकों को एक अंडरग्राउंड कंस्ट्रक्शन साइट पर जमीन के 100 मीटर नीचे मृत पाया गया।
इन सभी के शरीर पर चोट के भी निशान थे, जिसके बाद इन सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।