Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Jul 2023 6:04 pm IST


हरिद्वार : सांसद निशंक ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा, दिए प्रभावी निर्देश


हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक आज दिन निकलते ही हरिद्वार पहुंचे और बारिश से प्रभावित हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर  प्रभावित लोगों से बात की एवं अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधार कर लोगों को तुरंत राहत दिए जाने निर्देश दिए खबर लिखे जाने तक पूर्व मुख्यमंत्री लक्सर एवं खानपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर निकल चुके हैं इससे पूर्व कल देर शाम राज्य के विभिन्न जिलों में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को उत्तराखण्ड में अगले कुछ दिनों में राज्य की नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी और जगह जगह जल भराव की आशंका के मद्देनजर हर वक्त ‘अलर्ट मोड’ में रहने के लिए कहा साथ ही साथ उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों और आम जनता से फोन पर हालत की जानकारी दी उन्होंने अधिकारीयों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया कि आम जनमानस की हर हाल में मदत की जाए उन्होंने कहा ऐसे हालात में किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने फोन के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी।सांसद निशंक ने अधिकारियों को बाढ़ और भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति और सभी नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखने के निर्देश देते हुए प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्कता की जानकारी भी ली । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आपदा प्रबंधन मित्रों और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की भी मदद ली जाए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भारी वर्षा के बाद अगले कुछ दिनों में प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है। ऐसे में सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग ‘अलर्ट मोड’ में रहें।