चंपावत में सीएम धामी का मेगा रोड शो, 'मां पूर्णागिरि और शारदा मैया ने मुझे यहां बुलाया'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत उपचुनाव का रोड शो से आगाज किया. सीएम धामी ने बनबसा से टनकपुर तक रोड शो किया. सीएम धामी सुबह 10ः30 बजे हेलीकॉप्टर से बनबसा स्टेडियम पहुंचे. बनबसा से टनकपुर तक रोड शो के बाद वह टनकपुर के गांधी मैदान में पहुंचे, जहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता ने 47 सीटें जिताकर इतिहास बनाने का कार्य किया है. चुनाव से पहले मुझे पूरा विश्वास था कि प्रदेश में हमारी सरकार फिर आएगी. मैं पीएम मोदी जी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे फिर एक बार आप लोगों की सेवा करने का मौका दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद मेरी पार्टी के कई सम्मानित विधायकों ने मुझे उनकी सीट से लड़ने का न्योता दिया, लेकिन मेरा शुरू से ही चंपावत सीट से लड़ने का मन था.