DevBhoomi Insider Desk • Sat, 21 May 2022 5:57 pm IST
बिना सूचना के यूपी सिंचाई विभाग ने गंगा में छोड़ा पानी, जलमग्न हुई हरकी पैड़ी, मची भगदड़
चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों हरिद्वार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. इनमें से बहुत से श्रद्धालु रात को हर की पैड़ी क्षेत्र में रुकते हैं. शनिवार तड़के 3 बजे यूपी सिंचाई विभाग की लापरवाही हरकी पैड़ी पर सो रहे लोगों की जान पर भारी पड़ गई. अचानक गंगा में निर्धारित सीमा से अधिक जल छोड़े जाने के कारण हर की पैड़ी क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए. जिसके चलते हर की पैड़ी में सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद पानी घाटों पर आ गया. यह सब यूपी सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते हुआ. हरिद्वार में अतिरिक्त पानी बैराज से छोड़ने से पहले गंगा घाटों पर सूचना दी जाती है. इसके साथ ही पुलिस को भी इस बारे में बताया जाता है. जिससे समय रहते लोगों को घाटों से दूर किया जा सके.