अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर भड़के दंगों के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को जिम्मेदार माना गया था. जिसके बाद ट्विटर ने हिंसा और भड़कने के जोखिम को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उस वक्त 88 मिलियन फॉलोवर वाले ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से बैन कर दिया था. लेकिन अब ट्विटर का मालिकाना हक एलन मस्क के पास चला गया है और उन्होंने ट्रंप की वापसी का रास्ता साफ कर दिया है. एक कॉन्फ्रेंस में एलन मस्क ने एलान किया कि वो ट्रंप के अकाउंट को बहाल कराएंगे.