Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 8:26 am IST


संस्कृतगान प्रतियोगिता में देवांश अव्वल


संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की पहल पर बीते 19 और 20 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन संस्कृतगान प्रतियोगिता में टिहरी जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। नर्सरी से पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वृद्धि के लिए संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तर की प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ के छात्र देवांश सजवाण प्रथम, मार्डन स्कालर्स अकादमी चंबा की कृति बिजल्वाण द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय महड की नव्या तृतीय रही।