संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की पहल पर बीते 19 और 20 जुलाई को आयोजित ऑनलाइन संस्कृतगान प्रतियोगिता में टिहरी जिले के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। नर्सरी से पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की क्षमता वृद्धि के लिए संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तर की प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ के छात्र देवांश सजवाण प्रथम, मार्डन स्कालर्स अकादमी चंबा की कृति बिजल्वाण द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय महड की नव्या तृतीय रही।