Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 2:19 pm IST


बैंक स्टाफ ने वायरल फोटो देख कहा, यही हैं लुटेरे


पंजाब नेशनल बैंक लूट कांड में पुलिस के हाथ पहली सफलता लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो से बैंक स्टाफ ने आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बैंक स्टाफ के सामने लुटेरों का फोटो रखा तो उन्होंने कहा कि हां यही लुटेरे हैं। लुटेरे यूपी के होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की आठ टीमें उत्तराखंड और यूपी में बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। यूपी की एसओजी से भी मद्द मांगी गई है।

बृहस्पतिवार दोपहर मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसे तीन लुटेरे बैंक से लगभग दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। इसके बाद देर रात इस वारदात से संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फोटो के विषय में कहा गया कि यह उन्हीं लुटेरों का फोटो है, जिन्होंने बैंक में लूट की है। पुलिस ने जब यह फोटो बैंक स्टाफ को दिखाया तो बैंक स्टाफ ने कहा कि यही हैं जिसने लूट की घटना को अंजाम दिया। इसे पुलिस अपनी पहली कामयाबी के तौर पर देख रही है। अब पुलिस के सामने तीन चेहरे हैं। तीनों आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के पहचान कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि जल्द ही बदमाशों के पकड़े जाने की उम्मीद है।