प्रसिद्ध तीर्थ बदरीनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से बदरीपुरी पूरी तरह से सफेद चादर में लिपट गई है. धाम में सीजन की पहली जबरदस्त बर्फबारी से यहां के नजारे काफी खूबसूरत नजर आने लगे हैं. वहीं, श्रद्धालुओं में भी बर्फबारी को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. बर्फबारी से बदरीनाथ धाम में ठंड काफी बढ़ गई है. बता दें इस समय बदरीनाथ धाम की यात्रा अपने अंतिम दौर में चल रही है. बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होने हैं. इस बीच यहां मौसम ने करवट बदली है. बर्फबारी शुरू होने के चलते तापमान लुढ़क गया है. बदरीनाथ धाम में मौसम पूरी तरह से सर्द हो चुका है. बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड और बढ़ गई है.