उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही उत्तराखंड में पहाड़ पर रेल का सपना पूरा होने जा रहा है। उत्तराखंड की महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 4200 करोड़ का बजट पास हो गया है।
यह राशि 2021-22 के लिए प्रस्तावित है। जी हां, इस बजट के मिलने से रेलवे लाइन का निर्माण और भी अधिक तेजी से जारी होगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए 4200 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया ।