उत्तरकाशी : पुरोला में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर संयुक्त राज्य आंदोलनकारी समिति के बैनर तले पुरोला-मोरी के राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।तहसीलदार शीशपाल सिंह असवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए संयुक्त राज्य आंदोलनकारी संगठन के लोगों ने कहा कि पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत टैक्सी व बस स्टेंड, पार्किंग के साथ ही कई वार्डों में पैदल मार्गों के चौड़ीकरण, इंटर लॉकिंग टाईल बिछाने, निकासी नालियों का निर्माण आदि कई जन उपयोगी व विकास के कार्य गतिमान हैं। जबकि पार्किंग हेलीपैड आदि कई कार्य मुख्यमंत्री घोषणाओं में भी शामिल हैं। राज्य आंदोलनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से निर्माण कार्यों को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के चलते विकास कार्यों पर रोक लगाना आम जनता की भावनाओं को ठेस पंहुचाना है।