अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्कट्रेट के ऐतिहासिक मल्ला महल में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को एनआईसी कक्ष में हुई बैठक में डीएम ने चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने को कहा। कहा कि यहां जागेश्वर धाम, कटारमल, चितई, कसारदेवी व अन्य स्थानों की जानकारी देने के लिए विशेष व्यवस्था हो। उन्होंने ओपन एयर थियेटर, रानी महल में बने रही फोटो गैलरी आदि की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, ट्रस्ट के सदस्य जयमित्र बिष्ट, प्रभात गंगोला, पवन बिष्ट, मुक्ति दत्ता आदि उपस्थित थे।