रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुढ़ना के एकलिंग गांव की 44 वर्षीय महिला को भालू ने बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी जखोली लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र नैथानी व अनिल रावत ने वन विभाग से पीड़िता को मुआवजा देने की मांग की है।