जब से
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई है अभिनेता सोनू सूद ने सैकड़ों लोगों की मदद
की है। प्रवासियों की मदद करने से लेकर जरूरतमंदों को भोजन और चिकित्सा उपचार
मुहैया कराने तक, सोनू
सूद ने इस बात हर बार साबित किया है। एक बार फिर
अभिनेता ने लोगों
का दिल जीत लिया है। उन्होंने अब एक बच्चे की सर्जरी करवाने में मदद की है।
गुरुवार की
रात सोनू
सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया कि चाहुमुखी नाम की एक
लड़की का जन्म चार पैर और हाथों के साथ हुआ था। उसके माता-पिता के पास उसकी सर्जरी
करवाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए अभिनेता
ने उसकी मदद की। उन्होंने पूरे इलाज के लिए पैसा दिया और बताया कि उनकी सर्जरी अब
सफलतापूर्वक कर ली गई है।
अस्पताल के
बिस्तर से लड़की की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा,
“मेरा और चौमुखी
कुमारी का सफर कामयाब रहा। चौमुखी का जन्म चार पैरों और चार हाथों के साथ बिहार के
एक छोटे से गांव में हुआ था। अब वह एक सफल सर्जरी के बाद अपने घर वापस जाने के लिए
तैयार है।"