देहरादून। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की उन्होंने देहरादून पुलिस की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की। आरोपियों ने आईडी पर एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत की प्रोफाइल फोटो लगा दी। मामला पुलिस कप्तान से जुड़ा होने पर साइबर क्राइम सेल ने आईडी को ब्लॉक कर दिया है।
गुरुवार को साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगी के जाल में फंसाने के लिए देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत की फोटो का इस्तेमाल कर हलचल मचा दी। साइबर अपराधियों ने लगातार कई लोगों को मैसेंजर में मैसेज भेज कर ₹20000 की मांग की। आरोपियों ने दोस्त के मुसीबत में होने का हवाला देकर रुपए की मांग की। आरोपी ने एक शख्स से बातचीत के दौरान आरबीएल बैंक का खाता नंबर दिया और खाता नंबर मालिक का नाम अमित कुमार महतो बताया। शाम तक यह मैसेज कई लोगों तक पहुंचा जिसके बाद या पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो गए। मामले की जानकारी पुलिस कप्तान डॉ रावत को मिली। जिस पर उन्होंने तत्काल साइबर सेल प्रभारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।