Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 6:21 pm IST

नेशनल

भारत का अफ्रीका दौरा


भारत को आगामी दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव का एलान किया है। अगले साल तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में होने वाला तीसरा टेस्ट अब केप टाउन में खेला जाएगा। भारत के अफ्रीका दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही रही है। फ्रीडम ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को खेला जाएगा। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है। तीसरे टेस्ट का सिर्फ वेन्यू बदला गया है, तारीख वही रहेगी। इसके अलावा पूरा शेड्यूल भी वैसा ही रहेगा।