DevBhoomi Insider Desk • Mon, 2 May 2022 7:30 am IST
टिहरी के सुरकंडा में बनेगा स्थायी हेलीपैड, सीएम धामी ने रोपवे का किया उद्घाटन
सुरकंडा रोपवे का रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रोपवे से टिहरी में पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेगी और अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने रोपवे से मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरकंडा में स्थायी हेलीपैड बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को क्षेत्र में स्थायी हेलीपैड के लिए भूमि चिह्नित करने के भी निर्देश दिए।