अल्मोड़ा। साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को भी अल्मोड़ा की बाजार लोगों से गुलजार रही। शादी के सीजन (सहालग) के चलते काफी संख्या में लोग अल्मोड़ा बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचे। साप्ताहिक बंदी के चलते यहां की दुकानें तो बंद थी, लेकिन फड़, ठेलों में सजे जैकेट, स्वैटर, टोपी, जूते समेत अन्य चीजों की लोगों ने खूब खरीदारी की।
फड़ ठेलों से खरीदारी करने में उन लोगों को काफी राहत मिली जिनकी आय कम है। यहां जूते 200 से 450, जैकेट 200 से 300, बनियान 150 से 250 तक, मोजे 100 रुपए के तीन जोड़े और गर्म टोपियां 100 से 150 तक की बिकी। साप्ताहिक बंदी के दिन फड़ लगाने के लिए पहुंचे कारोबारियों से जब कारोबार के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि कोरोना के बाद उनकी रोजी-रोटी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। अभी शादी और ठंड का मौसम है तो काफी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।