पौड़ी : पेंशन की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। साथ ही जल्द समस्या हल नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने की मांग की।सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में तीन महिला राज्य आंदोलनकारियों ने सांकेतिक धरना दिया। श्रीनगर के घसिया महादेव निवासी राज्य आंदोलनकारी शकुंतला राणा ने बताया कि मातृशक्ति ने पृथक राज्य उत्तराखंड गठन के लिए शहादत तक दी है लेकिन आज हमें पेंशन तक के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। श्रीनगर रोड पौड़ी निवासी राज्य आंदोलनकारी रेखा भंडारी व पौड़ी गांव निवासी कमला नेगी ने बताया कि महिलाओं ने वर्ष 1994 से 2001 तक राज्य आंदोलन में निरंतर अहम भूमिका निभाई। वर्ष 2016 से अभी तक राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास में धरना दिया जाएगा।