देहरादून में राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए जा रहीं महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नजमा खान ने कहा कि इस बार राज्य में परिवर्तन की बयार बहेगी । राज्य की जनता भाजपा शासन से त्रस्त हो चुकी है और उसे विदा किया जा रहा है । बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है, ट्रैफिक की समस्या दिन ब दिन विकराल होती जा रही है । महिलाओं के उत्थान और स्वरोजगार के लिए जो भी योजनाएं कांग्रेस की सरकार ने बनाई थीं बीजेपी की इस सरकार ने उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया है ।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली से कांग्रेस को बल मिलेगा और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा ।