चंपावत ( लोहाघाट ) : बाराकोट ब्लॉक के ग्राम सभा पाड़सौंसेरा में पेयजल लाइन ध्वस्त होने से पानी के लिए हाहाकार है। लोगों ने जल्द पेयजल योजना सही करने की मांग उठाई है।पड़ासौंसेरा के बघोरखोला पेयजल योजना के बनी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने पर गांव में पेयजल संकट है। ग्रामीण प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी लाकर दिनचर्या चलाने को मजबूर हैं। ग्रामीण हरीश सिंह अधिकारी, देव सिंह अधिकारी, गिरीश राम, दीपक सिंह अधिकारी, जोत सिंह, राम सिंह, पार्वती देवी, हेमा, जानकी देवी बताया कि एक साल पूर्व जल निगम ने जल जीवन मिशन से बघोरखोला से पाड़सौंसेरा के सात किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाई थी। जो बीते दिनों बरसात के दौरान जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बह गई है। ग्रामीणों ने कहा कामकाज के दिनों परिवार का एक व्यक्ति दिन भर पानी का इंतजाम कर रहा है। तब जाकर दिनचर्या चल पा रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र विभाग से पेयजल लाइन ठीक करने की मांग की है। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।