पौड़ी : नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी को देश के संसद भवन में राष्ट्रीय महानायक महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि तू अक्तूबर को देश के दो महानायक महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्राइड (लोकसभा) के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा देशभर से चयनित 25 युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। इन 25 युवाओं के चयन के लिए नेहरु युवा केंद्रों द्वारा जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे एवं राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागी को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। पौड़ी जिले की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा।