मसूरी- पर्यटन नगरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में किस तरह लोगों को परेशानी हो रही है इसका ताजा उधारण गत दिवस का है जब एक महिला के गर्भवती होने पर मसूरी में उसे उपचार नहीं मिला व देहरादून जाते समय रास्ते में गाड़ी में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। पर्यटन नगरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते लोगों को इलाज करवाने के लिए देहरादून जाना पड़ रहा है।
दीपक बताते हैं कि अपनी पत्नी को लेकर वे पहले उप जिला चिकित्सालय गए जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है उसके बाद वेद कम्युनिटी हॉस्पिटल गए जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया मजबूरन उन्हें एक निजी वाहन से देहरादून जाना पड़ा प्रसव पीड़ा अधिक होने के मसूरी देहरादून मार्ग पर करोगी पावर हाउस के पास ही उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया स्थानीय महिला ने उनकी बहुत मदद की और बच्चे नाल काटी। समाजसेवी मनीष गौनियाल ने कहा कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल हैं और छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी लोगों को देहरादून जाना पड़ रहा है साथ ही गरीब लोगों को इससे बहुत परेशानी हो रही है उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए ।