प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह दीपावली तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। यह योजना पंजाब को बहुत रास आ रही है। पंजाब के गोदाम इस समय अनाज से भरे हुए हैं और इनमें मिलिंग होकर आ रहे चावल को रखने के लिए जगह नहीं बची है। पीएम के एलान से पहले अप्रैल में पंजाब से अनाज की जो मूवमेंट 15 लाख टन प्रति माह तक रह गई थी अब एक बार फिर से 22 लाख टन पर पहुंच गई है।एफसीआइ के डीजीएम (मूवमेंट) चंद्र प्रकाश ने बताया कि आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है। अब रोजाना 55 मालगाडि़यों के जरिए 66 हजार टन अनाज दूसरे प्रदेशों में अनाज भिजवाया जा रहा है। दीपावली तक अगर यही स्थिति बनी रहती है तो एक करोड़ टन के आसपास अनाज दूसरे राज्यों में जा सकता है।