दिल्ली: आज कल ऑनलाइन डेटिंग और उसके बाद होने वाले अपराधों की
संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के द्वारका इलाके से सुनने में आ रही है। जहां डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आए
पीड़िता का रेप कर आरोपी फरार हो गया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एक फाइव स्टार होटल में 3 जून को महिला के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। महिला और आरोपी डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आए थे। आरोपी हैदराबाद का निवासी है और अभी वह फरार बताया जा रहा है। आरोपी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।