Read in App


• Sun, 2 May 2021 8:02 pm IST


बंगाल चुनाव : सच साबित होती दिखी प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी


चार राज्यों और केंद्र शासित पुडुचेरी में जारी चुनावी मतगणना के मिल रहे रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी BJP पर भारी बढ़त हासिल कर ली है। तृणमूल कांग्रेस 203 विधानसभा सीटों पर, जबकि BJP 81 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है।


वाम दल, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट का गठबंधन महज एक सीट पर बढ़त हासिल कर सका है। इस बीच सोशल मीडिया पर तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चर्चा में आ गए हैं, क्योकि उनकी भविष्यवाणी और दावा दोनों सही होने जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कई महीने पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि भगवा पार्टी बंगाल में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।