Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 12:08 pm IST


अभिनेत्री अशनूर कौर के सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में आए 94%; बताया- बुक किया है नया घर


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'पटियाला बेब्स' जैसे टीवी शोज़ व 'संजु' और 'मनमर्ज़ियां' जैसी फिल्मों में नज़र आईं 17-वर्षीय अभिनेत्री अशनूर कौर के सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 94% अंक आए हैं। उन्होंने कहा, "मैं बीएमएम करना चाहती हूं...मास्टर्स के लिए विदेश जाना चाहती हूं।" अशनूर ने बताया कि उन्होंने नया घर भी 'बुक' किया है।