दून मेडिकल कालेज के छात्र 2019 बैच के पांच एमबीबीएस छात्रों के निष्कासन को रद करने की मांग पर अड़े हैं। इसके लिए उन्होंने सोमवार को भी करीब तीन घंटे तक कालेज में प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया और प्राचार्य से मुलाकात की मांग की। प्राचार्य के शहर से बाहर होने के चलते उनकी वार्ता नहीं हो सकी। हालांकि, प्राचार्य से वार्ता के बाद फैकल्टी ने छात्रों को दो दिन में निष्कासन रद कराए जाने का आश्वासन दिया है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान छात्रों की फैकल्टी से तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्रों को मुख्य वार्डन डा. अशोक कुमार, सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डा. देश दीपक आदि ने समझाने की कोशिश की। इस पर छात्रों ने कहा कि वह फीस कम करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कालेज प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाए है।