Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 2:32 pm IST


प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 9 अधिकारियों को नोटिस


पौड़ी। लोकसभा चुनाव के तहत प्रेक्षागृह में पौड़ी जिले के पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण से 9 अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डीईओ डॉ. आशीष चौहान ने पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदान प्रक्रिया से पहले ईवीएम की गहनता से जांच करें। मतदेय स्थल पर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कहा कि ईवीएम को लेकर कतई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नोडल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रशिक्षण से 9 अफसर अनुपस्थित रहे जबकि 879 अफसरों व कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।