विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते बीते दो साल से जिस तरह से प्रतिबंधों के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा था उसके बाद इस साल वैसा माहौल नहीं है। एक बार फिर लोग पहले की तरह पूरे हर्षोल्लास से ईद का त्योहार मना रहे हैं। मंगलवार सुबह पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाजियों की भीड़ और उनका उत्साह बताता है कि इस बार की ईद उनके लिए कितनी खास है। सुबह से ही नमाजी ईदगाहों और मस्जिदों में पहुंचे और ईद की नमाज अदा की। बच्चे-बूढ़े-जवान हर उम्र के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारक दी।बच्चों के चेहरे भी सुबह से ही खिले नजर आए। त्योहार के मौके पर उनके चेहरा की खुशी देखने लायक रही।