अल्मोड़ा महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर में पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और ग्रामीणों को प्रेशर कुकर वितरित किए। इस दौरान उन्होंने 225 लाभार्थियों को प्रेशर कुकर बांटे उनका कहना है कि वो हर पहाड़न की आवाज है। सोमेश्वर से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कुकर वितरित करने का अभियान शुरू हो गया है। रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि कहीं भी गर्भवती महिला व उसका शिशु कुपोषण का शिकार नहीं हो इसके लिए पोषण अभियान के तहत खाद्य पदार्थों के साथ ही अब प्रेशर कुकर दिए जा रहे हैं। महिलाओं को प्रेशर कुकर मिलने के बाद जहां उनका खाना बनाने में समय कम लगेगा तो वहीं खाने की पौष्टिकता भी बनी रहेगी।