हरिद्वार। कोरोना कर्फ्यू मैं बाजार खोलने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध स्वरूप मंगलवार को हरिद्वार शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भी व्यापारियों ने थालियां बजाकर सरकार के निर्णय का विरोध किया। व्यापारियों की मुख्य मांग बाजार 1जून से खोलने की थी और अन्य मांग जिसमे आर्थिक राहत बिजली पानी बच्चो की स्कूल की फीस आदि माफ् करने की मांग को लेकर शहर के पदाधिकारी लगातार एक हफ्ते से जिले के समस्त सम्मानित विधायको जिलाधिकारी हरिद्वार से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक गए थे। और उन्हें ज्ञापन सौप कर व्यापारियों को राहत प्रदान करने की मांग की थी।
परन्तु सभी ने आश्वासन भी दिया था।परन्तु प्रदेश सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसमें व्यापारियों की अनदेखी कर कोई राहत नही दी गई है।इससे व्यापारियों में मायूसी और रोष है।इसके विरोध में व्यापारियों की आवाज व्यापारियों के लिए सोई सरकार के कानों तक पहुचाने के लिए मंगलवार को विरोधस्वरूप पहले चरण में लक्सर में दुर्गा चौक से ज्वाला चौक के बीच सभी व्यापरियो ने इकठ्ठा होकर साय 4बजे थाली बजाने का कार्यक्रम रखा।
अजय वर्मा ने बताया कि ये थाली बजाने का कार्यक्रम पूरे जिले की इकाइयां अपने क्षेत्र में विरोधस्वरूप करेगी।जिला उधोग व्यापार मण्डल की सलाह पर शहर उधोग व्यापार मण्डल लक्सर में मंगलवार को साय4बजे थाली बजा कर विरोध किया।वही उन्होंने व्यापारियों से निवेदन किया कि सभी व्यापारी बन्धु अपने साथियो के साथ थाली कड़छी लेकर समय से पहुँच कर व्यापारियों की आवाज को बुलंद कर एकता का परिचय देगे।
प्रदर्शन करने वालो में शहर उधोग व्यापार मण्डल लक्सर नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता महामंत्री राजेन्द्र वर्मा कोषाध्यक्ष सेवराम सिंघल प्रभारी सतीश मल्होत्रा नगर युवा अध्यक्ष जसवीर चौधरी तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर शिवालिक नगर में भी व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में व्यापारियों ने थालियां बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया उनका कहना था कि अब कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जानी चाहिए।