रुद्रप्रयाग: जनपद में लिंगानुपात में सुधार हो रहा है, जो सुखद है। 2021-22 में जनवरी तक लिंगानुपात 1000 के सापेक्ष 977 है। ब्लॉक स्तर पर जिले में ऊखीमठ में लिंगानुपात टॉप पर है, जो 1000 के सापेक्ष 1142 है। स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन ने भी खुशी जताते और बेहतर की उम्मीद जताई है। लगभग ढाई लाख आबादी वाले रुद्रप्रयाग जनपद में 52 फीसदी आधी आबादी है। वर्तमान सत्र में लिंगानुपात के आंकड़े बेहतर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1000 के सापेक्ष 977 है, जो बहुत अच्छा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जन जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार और सुरक्षित प्रसव से यह परिणाम मिला है। जिला सलाहकार समिति बाल लिंगानुपात के जिला समन्वयक मनवर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2019/20 में लिंगानुपात 924 था, जबकि वर्ष 2020-21 में घटकर 875 तक पहुंच गया था। लेकिन इस बार, लिंगानुपात में वृहद स्तर पर सुधार हुआ है। अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक जिले में जन्मे बच्चों के हिसाब से लिंगानुपात 1000 के सापेक्ष 977 है।