पौड़ी। बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्र) पौड़ी में ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें चल मॉडल, अचल मॉडल, प्रोजेक्ट कार्य एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई। महोत्सव में विकास खंड पौड़ी के छह संकुलों से 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महोत्सव के प्रोजेक्ट कार्य व क्विज प्रतियोगिता में जीआईसी केवर्स विजेता बना।बुधवार को महोत्सव का उद्घाटन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष खंडूड़ी ने किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक विज्ञान महोत्सव का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। बावजूद इसके छात्र-छात्राओं की सहभागिता उत्साहित करने वाली है। महोत्सव के ब्लॉक संयोजक जयदीप रावत ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता दो राउंड में संपन्न हुई। बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
महोत्सव की क्विज प्रतियोगिता में घोड़ीखाल संकुल से जीआईसी केवर्स प्रथम, चरधार संकुल से जीआईसी क्यार्क द्वितीय, कंडारा संकुल से अटल उत्कृष्ट जीआईसी कंडारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अचल मॉडल में चरधार संकुल से जीआईसी क्यार्क पहले, घोड़ीखाल संकुल से राउमावि कड़ईखाल दूसरे, कंडारा संकुल से जीजीआईसी पैडुल तीसरे स्थान पर रहा। चल मॉडल में ढाडरी संकुल से जीआईसी पौड़ी नगर ने पहला, घोड़ीखाल संकुल से रापूमावि घोड़ीखाल ने दूसरा, चरधार संकुल से जीआईसी क्यार्क ने तीसरा स्थान हासिल किया।प्रोजेक्ट कार्य में घोड़ीखाल संकुल से जीआईसी केवर्स प्रथम, चरधार संकुल से जीआईसी क्यार्क द्वितीय व बाड़ा संकुल से राउप्रावि घुड़दौड़ी ने तृतीय स्थान पाया। महोत्सव के सफल संचालन में विजेंद्र भट्ट, विक्रम रावत, रविंद्र रौतेला, भगत भंडारी, कमल रावत, सुरेश पंवार, मंजू आर्य, नवीन डोभाल, सोहन लिंगवाल ने सहयोग प्रदान किया। संचालन ब्लॉक संयोजक जयदीप रावत ने किया।