Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 10:58 am IST

राजनीति

कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी ने थामा भाजपा का दामन


हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सबसे करीबी कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, भारत रत्न पंडित बल्लभ पंत जयंती के प्रदेश संयोजक गोपाल रावत ने कांग्रेस छोड़ दी है. आज पूर्व दर्जा मंत्री गोपाल रावत को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे. इस दौरान गोपाल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश प्रभारी का आभार व्यक्त किया.भाजपा ज्वाइन करने के बाद गोपाल सिंह रावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है. उन्होंने कहा नैनीताल लोकसभा सीट हमेशा से ऐतिहासिक सीट रही है. इस सीट पर इस बार फिर से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट जीत हासिल कर दूसरी बार लोकसभा पहुंचेंगे. इस दौरान गोपाल सिंह रावत ने कहा नैनीताल लोकसभा सीट पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत परिवार का पिछले 27 सालों तक दबदबा रहा है. नैनीताल संसदीय सीट पर गोविंद बल्लभ पंत के पुत्र केसी पंत 1962 से लेकर 1971 तक लगातार 15 वर्षों तक इस सीट से सांसद रहे.