बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने स्टंट, एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन टाइगर श्रॉफ के डांस और स्टंट का वीडियो सामने आता रहता है। अब टाइगर ने शर्टलेस होकर जबरदस्त डांस किया है। टाइगर ने यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है। टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी कमेंट किया है। दिशा ने लिखा- 'बॉडी', साथ ही दिशा ने कैप्शन के साथ तीन फायर ईमोजी भी लगाए हैं. दिशा के अलावा टाइगर के इस डांस वीडियो को जैकी श्रॉफ, एक्टर गजराज राव, रोनित रॉय और निकेतन धीर ने भी लाइक किया है।