देहरादून। चमोली में आई आपदा के बाद राज्य सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। सांसद बलूनी ने गढ़वाल में पैदा हुए हालात को लेकर गृह मंत्रई को अवगत करवाया। केंद्रीय गृह मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया है कि राज्य को हरसंभव मदद दी जाएगी। केंद्र पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।