उधमसिंह नगर-कोरोना महामारी में माता-पिता का साया उठने से अनाथ हुए चार बच्चों की मदद के लिए समाजसेवी लगातार सामने आ रहे हैं। विधायक राजकुमार ठुकराल और रमेश ढींगरा ने बच्चों के घर पहुंचकर 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। विधायक ने एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में परिवार की सबसे बड़ी बेटी को कभी भी नौकरी करने की पेशकश की। इधर, बैंक ऑफ बड़ौदा के दो अधिकारियों ने बच्चों के घर पहुंचकर बैंक खाता खुलवाया। दरअसल वार्ड नंबर 30 आदर्श कॉलोनी निवासी चार बच्चों के पिता आनंद पाल की 22 मई को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। 11 साल पहले बच्चों की मां का निधन हो गया था। बच्चों के अनाथ होने की खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद व्यापारियों के साथ ही कई समाजसेवियों ने बच्चों के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता के साथ ही खाद्य सामग्री दी।