DevBhoomi Insider Desk • Mon, 16 May 2022 8:30 am IST
कार हटाने को कहा तो युवक ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया
यूपी के कानपुर जिले के बिल्हौर (Kanpur Bilhaur) में एक युवक ने कार हटाने की बात पर इलाके के दारोगा पर कुत्ते से हमला करा दिया. युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दारोगा को जमकर पीटा. थाने से पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार हैं. पुलिस के अनुसार, शुभेंद्र सिंह यादव नाम का आरोपी यूट्यूब चैनल चलाता है. उसने प्रोफाइल में ही दबंग स्टाइल वाला पोस्टर लगा रखा है.जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर के बिल्हौर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित डाकघर के पास मुनीश्वर अवस्थी नगर की है. यहां 12 मई की रात 10 बजे बिल्हौर के दारोगा नवनीत गश्त कर रहे थे, तभी बीच सड़क पर उन्हें शुभेंद्र सिंह यादव की कार रोड पर खड़ी दिखी. इस पर दारोगा नवनीत ने कार हटाने के लिए आवाज लगाई.