Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 8:00 am IST


दुनिया छोड़ चुके लोग कैसे देंगे वोट ?


बागेश्वर: इस बार वोटर लिस्ट में संशोधन के नाम पर खानापूर्ति हुई है। इसका असर वोटर लिस्ट में देखने को मिल रहा है। दो साल दुनिया छोड़ चुके लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा दस साल से दिल्ली सहित अन्य शहरों में रह रहे लेागों के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। एक ही गांव में करीब 60 से 70 लोट बाहर हैं जो सूची में शामिल हैं। इसका असर मतदान प्रतिशत में देखने को मिलेगा। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने नये मतदाताओं को जोड़ने तथा जो लोग दुनिया छोड़ चुके या क्षेत्र में लंबे समय से नहीं रहते ऐसे लोगों को सूची से हटाने के लिए फॉर्म छह और सात की व्यवस्था की है। इसके लिए बीएलओ समेत कई लोगों को जिम्मेदारी दी है। इसके बाद भी सूची में बड़ी खामी देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की खामी अधिक देखने को मिल रही है। जो लोग दो साल पहले दुनिया छोड़ चुके हैं उनके भी फोटो समेत नाम सूची में शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई तथा अन्य शहरों में मकान बनाकर रह रहे हैं उनके नाम भी सूची में शामिल हैं।