Read in App


• Tue, 23 Feb 2021 7:35 am IST


नेहा कक्कड़ का कातिलाना वॉक, आप भी कहेंगे ‘उफ्फफफ’,


बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जितनी अपने गानों के लिए चर्चा में रहती हैं उतनी ही वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में भी  छाई रहती हैं। नेहा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए लगभग हर रोज़ कुछ न कुछ इंस्टाग्राम पर शेयर करतीं हैं।


हाल में नेहा ने अपना एक कातिलाना वीडियो शेयर किया जिसमें सिंगर का अंदाज़ देखते ही बन रहा है। पिछले कुछ सालों में नेहा ने ख़ुद को कितना ग्रूम किया है ये तो सभी जानते हीं हैं।


गानों के अलावा नेहा अपने लुक के लिए भी सोशल मीडिया पर हमेश  छाई रहती हैं।

सिंगर ने अपने इंस्टग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो ब्लैक साड़ी में सैक्सी वॉक करती नज़र आ रही हैं।