आईएसबीटी निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के अभियान में नेताओं ने रोड़ा अटका दिया। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने दीपावली नजदीक होने और आपदा की वजह गिनाते हुए अभियान का विरोध जताया। इसके बाद निगम की टीम दो खोखे तोड़ने के बाद अभियान खत्म कर वापस लौट गई।
दरअसल रोडवेज बस अड्डे की जमीन पर बहुप्रतीक्षित आईएसबीटी का निर्माण होना है। इसके लिए डीडी चौक के पास रोडवेज के बाहर अवैध रूप से बने करीब 50 खोखे हटाए जाने हैं। नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने खोखे और सामान नहीं हटाया है। शुक्रवार को एमएनए विशाल मिश्रा की अगुवाई टीम वहां पहुंची और खोखेवालों से सामान बाहर निकालने की बात कही।