Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Apr 2023 5:32 pm IST


पैठाणी बाजार में अतिक्रमण के फैसले पर स्थानीय लोग नाराज


पौड़ी: जिले के दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी बाजार के लोग इन दिनों चिंता में हैं. कस्बे से छोटे बाजार में परिवर्तित हुए पैठाणी बाजार में अब जल्द ही प्रशासन का डंडा चलने वाला है. पैठाणी बाजार से अतिक्रमण हटाया जाना है. इसके लिए लोनिवि ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं पैठाणी के व्यापारी व स्थानीय लोग सरकार के इस फैसले से खासे नाराज हैं.पैठाणी निवासी राजेंद्र रौथाण ने कहा कि प्रशासन को मुख्य बाजार में बुलडोजर चलाने के बजाए यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था बनानी चाहिए. जिससे इस बाजार को बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा अगर पैठाणी बाजार पर बुलडोजर चलता है तो ढाई सौ से अधिक व्यापारी व युवा बेरोजगार हो जाएंगे. रोजगार के लिए पैठाणी बाजार में दुकान संचालित करने वाली अनिता देवी ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जबरन मुख्य बाजार पर बुलडोजर चलाया जाता है और दुकानें व मकानों को तोड़ा जाता है तो इसका सीधा असर यहां रहने वाले परिवारों पर पड़ेगा.उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले स्थानीय लोगों से इस बारे में बात करनी चाहिए थी. प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था अपनाकर बाजार को तोड़ने से बचा सकता है. इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश सरकार से इस मामले में कोताही न बरतने को कहा है. उन्होंने कहा लोगों का गुजारा पैठाणी बाजार में बमुश्किल से हो पाता है. बुलडोजर चलाने से पहले व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठकर वैकल्पिक व्यवस्था पर बात की जानी चाहिए. गणेश गोदियाल ने सरकार से बाजार तोड़ने से पहले व्यापारियों व स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.