Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 5:09 pm IST


आग पर काबू नहीं पा सकी वन विभाग की टीम


पौड़ी-शनिवार रात और रविवार को भी अलकनंदा घाटी में जंगल आग में जलते रहे। वन विभाग ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सूखी झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैलती रही। शनिवार रात पौड़ी जिले के श्रीकोट गंगानाली में मेडिकल कॉलेज के समीप की पहाड़ी में किसी ने आग लगा दी। आग आवासीय भवनों से जंगल में पहुंच गई। करीब दो घंटे में यहां काफी बड़ा क्षेत्र आग में जल गया। वहीं, रविवार दोपहर बाद घसिया महादेव व क्वीसू के बीच जंगलों में आग की तेज लपटें उठने लगी। शनिवार रात टिहरी जिले के मंजराखाल के समीप जंगल आग में जलते रहे। रविवार दिन में यहां धुआं निकलते दिखाई दे रहा था।