ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 9 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले. जिस पर एसएसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इससे पहले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए थे. साथ ही रात के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी और अधिकारी बाज नहीं आए.