Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 11:51 am IST

नेशनल

तमिलनाडु में डीएमके की जीत


तमिलनाडु में बने नए नौ जिलों में सत्ताधारी दल डीएमके ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। आपको बता दें, कि  दो चरण में होने वाले चुनाव के पहले चरण में छह अक्तूबर को 39 यूनियन में जबकि दूसरे चरण में 35 यूनियन में नौ अक्तूबर को चुनाव हुआ था।  डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन की ओर से ये जानकारी दी गई की ये जीत साबित करती है कि पिछले पांच महीने से सत्ता में आने के बाद पार्टी ने बेहतर काम किया है। इस चुनाव के जरिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पंचायत यूनियन, ग्राम पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर अध्यक्षों और प्रमुखों का चुनाव होगा। वहीं विपक्षी दल एआईएडीएमके ने सत्ताधारी दल पर चुनावों में हिंसा का आरोप लगाया है।