हॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून की पॉपुलर फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' अब भी सिनेमाघरों में धमाल मचाये हुए है। फिल्म की कमाई में हर दिन तेजी से इजाफा होता जा रहा है। दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अब ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली हॉलीवुड फिल्म के मामले में मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'एवेंजर्स-एंडगेम' को भी पीछे छोड़ चुकी है।
पैंडोरा की दुनिया की अनोखी कहानी के दम पर 'अवतार द वे ऑफ वाटर' दुनिया भर के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। वहीं भारत में भी इस हॉलीवुड फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'अवतार 2' ने रिलीज के 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ का कारोबार किया है जिसकी बदौलत जेम्स कैमरून की इस फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 371 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका हैं। वहीं 'अवतार द वे ऑफ वाटर' के ग्रॉस इंडिया कलेक्शन की तरफ तो वो आंकड़ा भी 454 करोड़ के पार निकल गया है। 'अवतार 2' ने मार्वल यूनिवर्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स-एंडगेम' को भारत में सबसे अधिक कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि भारत में 'एंडगेम' का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन करीब 358 करोड़ रहा, जब ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 438 करोड़ हुआ था। वहीं अगर बात की जाये 'अवतार द वे ऑफ वाटर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो उस मामले भी जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया है और दुनिया भर14060 करोड़ की जादुई कमाई कर डाली है।