गढ़वाल विवि में हुई गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने तीन बैंक लॉकर से दस्तावेज कब्जे में लिये हैं। गढ़वाल विवि में 2014 से 2016 के बीच बड़ी अनियमितताओं का आरोप है कि संस्थानों में मान्यता देने के लिए निरीक्षण में नियमों का पालन नहीं किया गया। इसे लेकर सीबीआई ने छह केस दर्ज किए हैं। सीबीआई ने इसे लेकर गुरुवार को दून, श्रीनगर और नोएडा में कुल 13 स्थानों पर छापेमारी की।